ऑनलाइन पेमेंट लेना पड़ा महंगा, गंवा दिए 2 लाख रुपये

कभी न करें ये गलती

16 July 2023

Aajtak.in

ऑनलाइन पेमेंट भारत में काफी कॉमन हैं. इसमें बिना किसी के परेशानी से अकाउंट खाते में आ जाता है. लेकिन एक व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट लेना महंगा पड़ गया. 

ऑनलाइन पेमेंट हुई कॉमन 

दरअसल, ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है. जहां एक दुकान दार को 2 लाख रुपये का चूना लगा है.

ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला 

दरअसल, पीड़ित एक ज्वैलर्स हैं और उनसे 2 लाख रुपये की कीमत वाला एक सोने का सिक्का खरीदा. इसके बदले जो पेमेंट की, वो दुकानदार के अकाउंट में नहीं पहुंची. 

2 लाख रुपये का सोना 

दरअसल, यह मामला गुरुग्राम का है, जहां एक ज्वैलरी की शॉप पर एक अनजान व्यक्ति 2 लाख रुपये का सोने का सिक्का लेने पहुंचा. 

क्या है मामला 

गौर करने वाली बात यह है कि अनजान व्यक्ति ने दुकान में एंटर करते हुए पूछा कि क्या ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करेंगे. 

ऑनलाइन पेमेंट के लिए पूछा 

इसके बाद स्टोर ऑनर महिला ने पति की बैंक डिटेल्स को शेयर किया, जो अस्पताल में थे. इसके बाद व्यक्ति ने पेमेंट सफल होने का स्क्रीनशॉट्स वॉट्सऐप पर सेंड कर दिया.  

पति की बैंक डिटेल्स दी 

स्क्रीनशॉट्स देखने के बाद दुकानदार को पूरी तरह भरोसा हो गया. इसके बाद दुकानदार ने अनजान व्यक्ति को दुकान से जाने दिया.

दुकानदार को हुआ भरोसा

दुकानदार ने कुछ देर बाद अकाउंट चेक किया तो उसे पता चला कि अकाउंट नहीं आया. इसके बाद उसने कई बार अकाउंट बैलेंस चेक किया, फिर उसे यकीन हुआ कि वह स्कैम का शिकार हुआ है.  

खाते में नहीं पहुंचे रुपये 

ज्वैलरी स्टोर को पता चला कि वह स्कैम का शिकार हो गया है. इसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. 

पुलिस ने दर्ज की कंप्लेंट 

ज्वैलरी स्टोर की ओनर अनुराधा ने बताया कि उनके पति मुकेश कुमार अस्पताल में हैं. इसके बाद महिला ने पति की बैंक डिटेल्स उस अनजान व्यक्ति को दे दी. इसके बाद अनजान व्यक्ति ने सफल पेमेंट का स्क्रीनशॉट्स भी भेजा. 

अस्पताल में थे पति