15 Sep 2024
Credit: Getty
Jio के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं.
Credit: Reuters
आज आपको 3 महीने (84 दिन) का सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: Reuters
इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड, कॉल, डेटा और SMS आदि मिलते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: Reuters
Jio के इस प्लान की कीमत 479 रुपये है. यह प्लान My Jio App और Jio पोर्टल पर मौजूद है.
Credit: Getty
MyJio App और Jio पोर्टल पर प्रीपेड सेगमेंट में वैल्यू कैटेगरी के अंदर ये रिचार्ज प्लान मिलेंगा.
Credit: Getty
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यह करीब 3 महीने की वैलिडिटी है.
Credit: Getty
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल का फायदा मिलेगा.
Credit: Getty
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. यह डेटा कई लोगों को काफी कम भी लग सकता है.
Credit:Reuters
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1000 SMS एक्सेस करने को मिलेंगे.
Credit: Getty
Jio का यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा, जो कॉलिंग वाला प्लान खोजते हैं.
Credit: Getty