Jio AirFiber vs JioFiber:

कौन-सा कनेक्शन लेना होगा फायदे का सौदा? 

24 Sep  2023

Aajtak.in

जियो ने अपनी नई वायरलेस इंटरनेट सर्विस Jio AirFiber को लॉन्च कर दिया है. इस सर्विस का नाम, काम और प्लान सब कुछ Jio Fiber से काफी ज्यादा मिलता है. 

लॉन्च हुई नई सर्विस

दोनों सर्विसेस का काम भी लगभग एक जैसा ही है. दोनों ही आपको ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करेंगी, सिर्फ इनके सर्विस ऑफर करने के तरीके में अंतर है. 

एक जैसा है दोनों का काम

जहां Jio AirFiber में आपको वायरलेस कनेक्शन और सर्विस मिलती है. वहीं Jio Fiber में आपको वायर्ड कनेक्शन और सर्विस मिलती है. 

क्या है अंतर? 

दोनों ही सर्विसेस के बेस प्लान लगभग एक जैसे हैं. Jio Fiber के प्लान 399 रुपये से शुरू होते हैं, लेकिन OTT के एक्सेस वाला प्लान 599 रुपये से शुरू होता है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

Jio AirFiber की बात करें, तो इसमें बिना OTT के कोई प्लान नहीं आता है. इसका बेसिक प्लान भी 599 रुपये से शुरू होता है. जिसमें OTT बेनिफिट्स मिलते हैं. 

OTT का एक्सेस मिलता है

अब सवाल आता है आपको कौन-सी सर्विस यूज करनी चाहिए. ये पूरी तरह से आपकी सुविधा पर निर्भर करता है. जियो फाइबर की पहुंच काफी ज्यादा है. 

कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? 

वहीं एयरफाइबर अभी लॉन्च हुआ है, जो 8 शहरों में ही उपलब्ध है. अगर आप इस सर्विस को लेते हैं, तो आपको दो डिवाइस इंस्टॉल करने होंगे, जिन्हें पावर की जरूरत होगी. 

AIrFiber में क्या होगा? 

वहीं जियो फाइबर के साथ ऐसा नहीं है. इस सर्विस के लिए आपके इलाके में जियो फाइबर होना चाहिए. इसे खरीदते ही आपके घर में एक केबल आएगा, जिसके जरिए आपको इंटरनेट मिलेगा. 

Jio Fiber में क्या होगा?

जियो एयरफाइबर के साथ नेटवर्क कवरेज और लोड का डिसएडवांटेज है, लेकिन जियो फाइबर के साथ ऐसा नहीं है. फिलहाल तो जियो फाइबर की पहुंच ज्यादा है और ये बेहतर ऑप्शन दिखता है.

कौन-सा करें यूज?