Jio, Airtel और Vi ने लॉन्च किए कई प्लान्स, क्या है IPL कनेक्शन?

22 Mar 2025

Jio, Airtel और Vi ने कई नए प्लान्स को लॉन्च किया है. इस हफ्ते तीनों ही कंपनियों ने लगातार नए प्लान्स को लॉन्च किया है. 

कई प्लान्स मिलते हैं 

अब सवाल उठता है कि ऐसा क्या हुआ है, जो Airtel, Jio और Vi ने एक के बाद एक कई प्लान्स को लॉन्च किया है. इसकी वजह IPL है. 

क्या IPL है नए प्लान की वजह? 

22 मार्च यानी आज से शुरू हो रहे IPL को देखते हुए सभी कंपनियों ने नए प्लान्स को लॉन्च किया है. ये प्लान्स एडिशनल डेटा वाले हैं. 

शुरू हो रहा है IPL 

यानी IPL मैच को देखने में यूजर्स का डेटा खर्च होगा. चूंकि, मैच में ज्यादा डेटा खर्च होगा, इसलिए यूजर्स को एडिशनल डेटा की जरूरत पड़ेगी.

IPL में खर्च होगा ज्यादा डेटा 

यही वजह है कि तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने हाल फिलहाल में कई डेटा प्लान्स को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. जिससे उनकी एक्स्ट्रा कमाई हो सके. 

इसी वजह से लॉन्च हो रहे प्लान्स

इसके अलावा सभी टेलीकॉम कंपनियों ने JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स को लॉन्च किया है. ये सर्विस एडिशनल बेनिफिट्स के रूप में मिलेगी.

JioHotstar पर आएंगे मैच 

बता दें कि JioHotstar पर ही IPL के मैच लाइव टेलीकॉस्ट होंगे. ऐसे में IPL देखने के लिए यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा. 

खरीदना होता है सब्सक्रिप्शन 

JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां इसे मौके की तरह देख रही हैं. 

कितने रुपये का है प्लान? 

कंपनी अलग-अलग प्लान्स के साथ JioHotstar Mobile का एक्सेस मिलता है. यही वजह है कि टेलीकॉम कंपनियां नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर रही हैं.

नए प्लान्स हो रहे हैं लॉन्च