TRAI का आदेश और लॉन्च हुए नए रिचार्ज, कौन दे रहे सबसे सस्ता प्लान?

27 Jan 2025

Jio, Airtel और Vi ने TRAI के आदेश के बाद नए रिचार्ज प्लान को लॉन्च कर दिया है. ये रिचार्ज प्लान्स सिर्फ कॉलिंग और SMS के साथ आते हैं.

लॉन्च हुए नए रिचार्ज 

 TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों से सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान लॉन्च करने के लिए कहा था. अथॉरिटी ने माना था कि बहुत से यूजर्स सिर्फ कॉलिंग और SMS की सर्विस इस्तेमाल करते हैं.

क्या था TRAI का आदेश?

यहां आज आपको Jio, Airtel और Vi के तीनों रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां आपको तीनों की कीमत और बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं. 

तीनों कंपनियों ने किए लॉन्च 

शुरुआत Jio रिचार्ज प्लान के साथ करते हैं. Jio ने वैल्यू कैटेगरी के तहत दो नए रिचार्ज को पेश किया है.

Jio लाया दो प्लान 

Jio के इन रिचार्ज प्लान की कीमत 448 रुपये और 1748 रुपये है. इनमें क्रमशः 84 दिन और 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

Jio के रिचार्ज की कीमत

Jio के इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और चंदद ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलता है.

मिलेंगे ये बेनिफिट्स 

Airtel ने भी 469 रुपये और 1849 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है, इनमें क्रमशः वैलिडिटी 84 दिन और 336 दिनों की मिलती है. 

Airtel ने भी किए लॉन्च 

Airtel के 469 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल, SMS और कुछ ऐप्स का एक्सेस मिलता है.

मिलेंगे ये बेनिफिट्स 

Vi ने भी TRAI के आदेश के बाद 1460 रुपये का रिचार्ज प्लान शामिल किया है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलेंगे. इसमें 270 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

Vi ने जारी किए रिचार्ज