Jio-Airtel-Vi के सबसे सस्ते कॉलिंग प्लान्स, एक साल की मिलेगी वैलिडिटी 

12 Feb 2025

TRAI के मैंडेट के बाद Jio, Airtel और Vi तीनों ने ही वॉयस और SMS वाले प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. इन प्लान्स में आपको डेटा नहीं मिलेगा.

नए प्लान्स हाल में हुए हैं लॉन्च 

ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए अच्छे ऑप्शन है, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है. जिन्हें सिर्फ कॉलिंग और SMS सर्विस ही चाहिए होती है.

किसके लिए हैं ये प्लान्स? 

तीनों ही कंपनियां आपको 84 दिनों की वैलिडिटी और लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर करती है. इस आर्टिकल में हम लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स की चर्चा करेंगे. 

दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं 

सबसे पहले बात कर रहे हैं Jio की. कंपनी 1748 रुपये का प्लान ऑफर करती है, जो 336 दिनों की वैलिडिटी यानी 11 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है.

कितने का है जियो का प्लान? 

इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलते हैं. इस प्लान में आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है. 

क्या-क्या मिलता है? 

वहीं एयरटेल का लॉन्ग टर्म प्लान 1849 रुपये की कीमत पर आता है. इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

एयरटेल के प्लान की कीमत

यानी आपको 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेंगे. आपको फ्री हैलो ट्यून और Apollo 24/7 Circle की सुविधा भी मिलती है. 

एक साल तक मिलेगी सर्विस 

VI की बात करें, तो कंपनी की सुविधाएं एयरटेल जैसी ही हैं. इसका भी एक साल यानी 365 दिनों का प्लान 1849 रुपये की कीमत पर आता है.

Vi का रिचार्ज प्लान 

इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेंगे. हालांकि, इसमें कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलेगा.

मिलेगी ये सुविधाएं