699 रुपये में मिल रहा Jio फोन, UPI पेमेंट्स भी कर सकेंगे

23 Mar 2025

Jio की आज एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सिर्फ 699 रुपये में मोबाइल खरीद सकेंगे.

Jio की सबसे खास डील

दरअसल, JioBharat K1 Karbonn हैंडसेट को 699 रुपये में खरीद सकते हैं. यह हैंडसेट इस कीमत के साथ Jio पोर्टल पर लिस्टेड है. 

999 रुपये में फोन 

JioBharat K1 Karbonn में रियर कैमरा सेटअप है. इसकी मदद से आप अपनी मेमोरी को कैप्चर कर रख सकते हैं.

इसमें है कैमरा 

JioBharat K1 Karbonn के अंदर 1.77 Inch LCD स्क्रीन मिलता है. यह एक कलर डिस्प्ले है. यहां आप मल्टीमीडिया कंटेंट का फायदा उठा सकेंगे. 

मिलेगा कलर डिस्प्ले

JioBharat K1 Karbonn हैंडसेट केसाथ यूजर्स को JioPay के साथ UPI पेमेंट्स की सुविधा मिलती है. इससे आप पेमेंट कर सकते  हैं और रिसीव कर सकते हैं.  

कर सकेंगे UPI पेमेंट्स 

JioBharat K1 Karbonn हैंडसेट में 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स को देख सकेंगे. यहां यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा में एंटरटेनमेंट का फायदा उठा सकेंगे.

लाइव टीवी चैनल्स

JioBharat K1 Karbonn के ्ंदर यूजर्स को 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा. 

23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट

JioBharat K1 Karbonn को लेकर बताया है कि यह इंस्टैंट पेमेंट की जानकारी देता है, जो JIO Sound Pay के साथ आता है.

इंस्टैंट पेमेंट अलर्ट्स 

JioBharat K1 Karbonn हैंडसेट को Amazon India या फिर Jio पोर्टल से खरीद सकेंगे. 

कहां से खरीदें