7 Jan 2025
Credit: Getty
Jio के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर्स के साथ आते हैं. यहां आपको एक खास रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: Gety
यहां आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ कॉलिंग वालों के लिए फायदेमंद है.
Credit: Gety
यहां आपको 189 रुपये के रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं, ये प्लान Jio पोर्टल और Myjio App पर मिल जाएगा.
Credit: Reuters
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसमे लोकल और STD कॉल शामिल हैं.
Credit: Reuters
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 300SMS ही एक्सेस करने को मिलते हैं. एक एवरेज यूजर्स के लिए ये काफी हैं.
Credit: Reuters
Jio के इस रिचार्ज प्लान में सिर्फ 2GB डेटा एक्सेस करने को मिलता है, जो काई लोगों को काफी लोगों के लिए कम है.
Credit: Reuters
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है.
Credit: Gety
Jio का यह रिचार्ज प्लान Jio पोर्टल और MyjioApp पर के अंदर प्रीपेड सेगमेंट की वैल्यू कैटेगरी में नजर आएगा.
Credit: Gety
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Jio Cinema Premium का एक्सेस नहीं मिलेगा, उसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
Credit: Gety