17 Jan 2025
जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कुछ खास ऑप्शन भी देती है. ऐसे ही एक ऑप्शन की हम बात कर रहे हैं.
जियो OTT प्लेटफॉर्म एक्सेस वाले दो रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है. अगर सबसे सस्ते प्लान की बात करें, तो वो 175 रुपये का आता है.
इस प्लान में आपको कई सारे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. कंपनी का ये सस्ता प्लान OTT के साथ ही डेटा भी ऑफर करता है.
कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है. इसमें आपको 10GB डेटा मिलता है. इस डेटा को आप पूरी वैलिडिटी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको 10 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. कंपनी Sony LIV, Jio Cinema Premium और दूसरे OTT का एक्सेस ऑफर कर रही है.
इसमें Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Chaupal, Hoichoi और Jio TV समेत दूसरे प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे.
कंपनी Jio Cinema Premium का सब्सक्रिप्शन कूपन के रूप में देगी, जो My Jio अकाउंट में आएगा. आपको इस कूपन का इस्तेमाल करना होगा.
वहीं दूसरे प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को Jio TV मोबाइल ऐप को एक्सेस कर सकते हैं. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड मिलेगी.
ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो सस्ते में कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस चाहते हैं. ध्यान रहे कि इसमें आपको डेटा भी मिलता है.