Jio GettyImages 1233588190ITG 1731925762228

Jio का 200 रुपये से कम कीमत वाला सस्ता रिचार्ज, मिलेगा डेली 2Gb डेटा और कॉल

AT SVG latest 1

18 Nov 2024

Credit: Getty

Jio GettyImages 1243734533ITG 1731925767605

Jio प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की जरूरत के लिए कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. यहां आज आपको सबसे सस्ते प्रीपेड रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jio का सस्ता रिचार्ज 

Credit: Getty 

Jio GettyImages 1227000551ITG 1731925759127

Jio का 200 रुपये से कम कीमत का एक रिचार्ज प्लान है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और कई बेनेफिट्स मिलते हैं. 

200 रुपये से कम कीमत 

Credit: Getty 

Jio Reuters RTS1VCZSITG 1731925826899

यहां आपको Jio के 198 रुपये के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें कॉलिंग, डेटा और SMS का एक्सेस कर सकते हैं. 

बस इतनी है कीमत 

Credit:Reuters

Jio Reuters RTX2NPNVITG 1731925829619

डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलेगा, जो हाई स्पीड इंटरनेट डेटा है. यह आपकी जरूरत को पूरा कर देगा. इसमें टोटल डेटा 28GB है.

डेली 2GB डेटा 

Credit: Reuters

Jio Reuters RTXJ9BNIITG 1731925832818

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Credit Reuters

Jio GettyImages 1233588190ITG 1731925762228

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS एक्सेस करने को मिलेंगे. ये कई लोगों के लिए काफी यूजफुल हैं.

इतने मिलेंगे SMS? 

Credit: Getty 

Jio GettyImages 1243734533ITG 1731925767605

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है. ये जानकारी Jio पोर्टल से ली है. 

कितने दिन की वैलिडिटी 

Credit: Getty 

Jio GettyImages 1227000551ITG 1731925759127

Jio के इस रिचार्ज प्लान में कुछ ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलेगा. इसमें JioTV, JioCinema और  JioCloud का नाम शामिल है.

इन ऐप्स का एक्सेस 

Credit: Getty 

pexels pho 1725347558

Jio के इस प्लान में यूजर्स को JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा, उसके लिए अलग से पेमेंट करनी होगी.

नहीं मिलेगा प्रीमियम 

Credit: Getty