दो SIM Card चलाने वालों के लिए बेस्ट है ये रिचार्ज, देखें कीमत और बेनिफिट्स

06 Mar 2025

Credit: Credit Name

आज के समय में ऐसे बहुत से मोबाइल यूजर्स मिल जाएंगे जो अपने फोन में दो सिम या फिर दो मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.

कई यूजर्स चलाते हैं दो SIM 

Credit: Credit name

ऐसे में यूजर्स को दो-दो फोन के अलग-अलग रिचार्ज कराने पड़ते हैं. यहां आपको एक खास रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं.

कराने पड़ते हैं दो रिचार्ज 

Credit: AI Image

Jio का एक 11 महीने की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. इसकी कीमत काफी कम है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज 

Credit: AI Image

यहां आपको Jio के 1748 रुपये के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहा हूं.इस रिचार्ज में यूजर्स को कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स मिलेंगे. 

Jio का खास प्लान

Credit: AI Image

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी है, जो करीब 11 महीने होती है.

कितने दिन की वैलिडिटी

Credit: AI Image

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD Call शामिल है.

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल

Credit: AI Image

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 3600SMS का एक्सेस करने को मिलेगा. इसको कम्युनिकेशन में इस्तेमाल कर सकेंगे.

मिलेंगे इतने SMS 

Credit: AI Image

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुछ ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलेगा. इसमें Jio TV और Jio Cloud का एक्सेस शामिल है. 

इन ऐप्स का एक्सेस 

Credit: AI Image

Jio का यह रिचार्ज प्लान हाल ही में लॉन्च हुआ था. TRAI के फैसले के बाद टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ नए कॉलिंग वाले प्लान्स को लॉन्त किया था. ये प्लान उन्हीं में से एक है. 

uen ur scx 

Credit: AI Image