How to Get Jio VIP Number

Jio का सस्ता रिचार्ज, मिलेगा डेली 2GB डेटा, कॉल और 90 दिन की वैलिडिटी 

AT SVG latest 1

25 Jan 2024

jio recharge

Jio के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग बेनेफिट्स और प्राइस के साथ आते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही किफायती प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jio के ढेरों रिचार्ज 

jio recharge plans 3

यहां बात कर रहे हैं Jio के एक ऐसे प्लान के बारे में, जिसमें यूजर्स को डेली 2 GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS आदि एक्सेस मिलेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

डेली मिलेगा 2GB डेटा 

jio news

Jio के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 749 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को कुछ चुनिंदा ऐप्स का भी कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलेगा. इसमें 233 रुपये का मंथली खर्चा आएगा. 

कितने रुपये है कीमत? 

jio offer

रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

कितने दिन की वैलिडिटी? 

jio new

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD Call दोनों शामिल हैं. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

How to get Free Jio 1

Jio के इस प्लान में डेली 2GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इसमें टोटल 180GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. 

कितने मिलेगा इंटरनेट डेटा 

cropped Jio New 1

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुछ ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलेगा. इसमें Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस शामिल है.

इन ऐप्स का एक्सेस भी 

Jio New 2

Jio का एक खास प्लान भी है, जो 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान की कीमत 395 रुपये है. 

कॉलिंग वालों के लिए ये प्लान 

cropped Jio

395 रुपये का प्लान Jio वेबसाइट और Myjio App प्रीपेड रिचार्ज की वैल्यू कैटेगरी में लिस्टेड है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 6GB इंटरनेट डेटा मिलता है. 

395 रुपये में मिलेंगे ये बेनेफिट्स