Jio दे रहा है फ्री YouTube Premium सब्सक्रिप्शन, नहीं देखने पड़ेंगे Ads

19 Mar 2025

Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई तरह की सर्विसेस के प्लान मिलते हैं. कंपनी टेलीकॉम, ब्रॉडबैंड और एयर फाइबर जैसी सुविधाएं ऑफर करती है.

कई सर्विसेस मिलती हैं

इन सर्विसेस के लिए कंपनी अलग-अलग प्लान्स ऑफर करती है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. ऐसे ही एक प्लान की हम आज चर्चा कर रहे हैं. 

अलग-अलग प्लान्स मिलेंगे 

इस प्लान में यूजर्स को तमाम सर्विसेस के साथ कई OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. इनमें से एक प्लेटफॉर्म YouTube है.  

OTT का मिलता है एक्सेस 

जियो के रिचार्ज प्लान के साथ YouTube Premium का एक्सेस मिल रहा है. यानी आपको Ads नहीं देखने होंगे. साथ ही कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. 

YouTube पर नहीं दिखेंगे ऐड्स

ये प्लान JioFiber के पोस्टपेड यूजर्स के लिए है. कंपनी 1499 रुपये के प्लान के साथ Netflix, Amazon Prime Lite और YouTube Premium जैसे सब्सक्रिप्शन दे रही है.

कितने रुपये का है प्लान? 

इस रिचार्ज प्लान के साथ 15 OTT का एक्सेस मिल रहा है, जिसमें JioHotstar भी शामिल है. ये प्लान 300Mbps स्पीड वाला है. 

15 OTT का एक्सेस मिलेगा 

इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉलिंग और 800 से ज्यादा TV चैनल्स का एक्सेस मिलता है. ये प्लान 3 महीने, 6 महीने या 12 महीने की वैलिडिटी के लिए है. 

एक साल तक के लिए मिलेगा 

वैसे तो कंपनी के पोस्टपेड पोर्टफोलियो में कई दूसरे प्लान भी मिलते हैं, लेकिन किसी में भी आपको YouTube Premium का एक्सेस नहीं मिलेगा. 

दूसरे प्लान्स भी हैं शामिल 

YouTube Premium यूजर्स को ना सिर्फ ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिलता है. बल्कि बैकग्राउंड प्ले, YouTube Music और वीडियो डाउनलोड की सुविधा भी मिलती है.

कई बेनिफिट्स मिलते हैं