28 Aug 2024
जियो ने अपना नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है, जो OTT लवर्स के लिए खास है. इस प्लान में यूजर्स को 12 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा.
कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 448 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. ये Jio TV Premium प्लान है. कंपनी ऐसा एक और प्लान ऑफर करती है.
पहले जियो के पोर्टफोलियो में Jio TV Premium वाले कई प्लान्स थे, लेकिन प्राइस हाइक के बाद कंपनी ने सिर्फ एक प्लान ही रखा और बाकियों को बंद कर दिया.
अब कंपनी ने 448 रुपये का नया प्लान अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेली 2GB डेटा मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS भी ऑफर कर रही है. इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी OTT का एक्सेस भी दे रही है.
कंज्यूमर्स को Jio TV Premium का एक्सेस मिलेगा. इसके तहत कंपनी SonyLIV, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+ और दूसरे प्लेटफॉर्म का एक्सेस दे रही है.
इन सभी प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को आप Jio TV ऐप के जरिए एक्सेस कर पाएंगे. वहीं Jio Cinema के लिए अलग से कूपन मिलेगा.
कंपनी आपके My Jio अकाउंट में Jio Cinema Premium का कूपन देगी. इस प्लेटफॉर्म को आप 28 दिनों के लिए एक्सेस कर पाएंगे.
बता दें कि इस प्लान के तहत आप Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल होंगे. यानी आपको Unlimited 5G डेटा मिलेगा.