11 Mar 2025
Credit: AI Image
Jio की तरफ से एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. इस रिचार्ज की कीमत 100 रुपये है.
Credit: AI image
Jio का यह प्लान 100 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी देता है, जो अपने आप में बेहद खास है.
Credit: AI image
Jio का ये एक डेटा पैक है, जिसमें यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी के साथ JioHotstar का एक्सेस मिलेगा.
Credit: AI image
Jio के इस रिचार्ज के तहत मिलने वाले JioHotstar सब्सक्रिप्शन का एक्सेस मोबाइल या टीवी पर कर सकेंगे. ये जानकारी जियो पोर्ट्ल पर लिस्टेड है.
Credit: AI image
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 5GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. ये हाई स्पीड इंटरनेट डेटा होगा.
Credit: AI image
Jio का 100 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड कर दिया है. इसे आप ऐप और पोर्टल पर जाकर रिचार्ज भी करा सकते हैं.
Credit: AI image
Jio के 100 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कॉलिंग का फायदा नहीं मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को SMS भी नहीं मिलेंगे.
Credit: AI image
Jio का 100 रुपये ये रिचार्ज आप किसी भी एक्टिव प्लान के साथ यूज कर सकेंगे. यहां आप पहले से रिचार्ज में मिल रहे कॉलिंग और डेटा का भी यूज कर पाएंगे.
Credit: AI image
Jio का 100 रुपये का रिचार्ज प्लान IPL लवर्स के लिए बड़ा ही यूजफुल साबित होगा. IPL की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है.
Credit: AI image