12 Oct 2024
जियो ने इंटरनेशनल रोमिंग वाले नए प्लान्स को लॉन्च किया है. कंपनी के नए प्लान्स प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स के लिए हैं.
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की कनेक्टिविटी 21 देशों में किफायती रेट्स पर मिलती है. कंपनी के नए प्लान्स की शुरुआत 39 रुपये से होती है.
जियो के नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स में यूजर्स को सिर्फ कॉलिंग बेनिफिट मिलता है. यूजर्स को लिमिटेड मिनट्स ही मिलते हैं.
इन इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स में आपको कोई डेटा नहीं मिलता है. ये सभी प्लान्स 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.
कंपनी अलग-अलग रीजन में अलग-अलग मिनट्स ऑफर करती है. 39 रुपये में आपको USA और कनाडा के लिए 30 मिनट्स मिलेंगे.
वहीं 49 रुपये में कंपनी 20 मिनट बांग्लादेश में ऑफर कर रही है. 59 रुपये में सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया और हॉन्गकॉन्ग में 15 मिनट्स मिलेंगे.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए 69 रुपये में 15 मिनट्स मिलते हैं. वहीं UK, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन के लिए 79 रुपये में 10 मिनट्स मिलेंगे.
चीन, जापान और भूटान के लिए आपको 89 रुपये में 15 मिनट मिलते हैं. जबकि UAE, सऊदी अरब, तुर्कि, कुवैत और बहरीन के लिए 99 रुपये में 10 मिनट्स मिलते हैं.
जियो मोबाइल डेटा के साथ भी इंटरनेशनल प्लान्स ऑफर करती है. इन प्लान्स में आपको ज्यादा कॉलिंग लिमिट और डेटा मिलता है.