IPL 2025 से पहले Jio का बड़ा ऐलान, फ्री में चला सकेंगे JioHotstar

17 Mar 2025

IPL 2025 की शुरुआत से पहले Reliance Jio ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है, यहां यूजर्स को फ्री में  JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Jio का बड़ा ऐलान

Jio यूजर्स को 90 दिन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा. यह फायदा जियो के नए और पुराने यूजर्स दोनों को मिलेगा.

90 दिन के लिए फ्री सर्विस 

JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन सिर्फ उन जियो यूजर्स को मिलेगा, जो 299 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज कराएंगे. ये रिचार्ज 31 मार्च से पहले कराना होगा.

ये है शर्त

Jio यूजर्स एक बार बताए गए रिचार्ज को कराने के बाद लाइव क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. इसमें अपकमिंग IPL 2025 टूर्नामेंट भी शामिल है.

देख सकेंगे फ्री IPL Match 

JioHotstar subscription के तहत लाइव क्रिकेट मैच का आनंद 4K वीडियो क्वालिटी में ले सकेंगे. यह 4K मोबाइल और टीवी दोनों पर मिलेगा.

मिलेगा 4K का एक्सपीरियंस 

JioHotstar का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन 22 मार्च 2025 से एक्टीवेट हो जाएगा. इस दिन से ही IPL की शुरुआत हो रही है.

कब से होगा एक्टीवेट?

Jio Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर्स को 299 रुपये या उससे ऊपर की कीमत का रिचार्ज कराना होगा.

299 रुपये का रिचार्ज जरूरी 

Jio के 299 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसमें यूजर्स को डेली 1.5GB इंटरनेट डेटा मिलेगा और डेली 100SMS का एक्सेस मिलेगा. 

299 के रिचार्ज के बेनिफिट्स 

Jio Air Fiber और JioFiber  यूजर्स 50 दिन का फ्री ट्रायल का एक्सपीरियंस भी कर सकेंगे.JioFiber और Jio Airfiber ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस है.  

इन यूजर्स को भी फायदा