Jio का धमाका, रिचार्ज प्लान्स के साथ अब फ्री मिलेगी ये सर्विस 

22 Mar 2025

जियो ने अपने यूजर्स को AI Cloud स्टोरेज ऑफर करना शुरू कर दिया है. ये सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स को मिलेंगी. 

फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा 

Jio AI Cloud स्टोरेज के बारे में कंपनी ने 2024 AGM में बताय था. ये ऑफर जियो के AI Everywhere for Everyone विजन का हिस्सा है. 

2024 में किया था ऐलान 

नवंबर 2024 में Jio AI Cloud को लॉन्च करते हुए कंपनी ने बताया था कि यूजर्स को 100 GB AI cloud स्टोरेज मिलेगा. 

100GB डेटा का किया था ऐलान

हालांकि, अब जियो ने अब 50GB डेटा ऑफर करना शुरू कर दिया है. ये डेटा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स को मिलेगा. 

50GB डेटा मिलेगा 

अब तक आपने जियो के कई प्लान्स में एडिशिनल बेनिफिट्स को देखा होगा. कंपनी JioTV के साथ Jio Cloud का एक्सेस ऑफर करती है.

एडिशनल बेनिफिट है 

कंपनी ने हाल में ही अपने तमाम प्लान्स को अपडेट किया है. Jio के ज्यादातर रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको JioHotstar का एक्सेस मिलेगा. 

अपने प्लान्स को किया है रिन्यू 

इसके साथ ही कंपनी JioAICloud पर 50GB फ्री स्टोरेज ऑफर कर रही है. अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं कि JioAI Cloud क्या है, तो ये कुछ नया नहीं है. 

पहले भी मिलती थी सर्विस

कंपनी पहले भी Jio Cloud के तहत कुछ GB का क्लाउड स्टोरेज ऑफर करती थी. अब इस स्टोरेज को बढ़ाकर 50GB कर दिया गया है. 

50GB स्टोरेज मिलेगा 

इस प्लेटफॉर्म पर आप अपनी फोटोज, वीडियोज और दूसरे डॉक्यूमेंट्स को स्टोर कर सकेंगे. ध्यान रहे कि गूगल सिर्फ 15GB का फ्री स्टोरेज ऑफर करता है.

इस बात का रखें ध्यान