Jio का इकलौता प्लान, जिसमें मिलेगा JioHotstar का फ्री एक्सेस

21 Feb 2025

जियो के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स मिलते हैं, लेकिन कुछ प्लान्स बेहद खास हैं. ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा करेंगे, जो JioHotstar के साथ आता है. 

खास है ये प्लान

ये कंपनी का एक मात्र प्रीपेड प्लान है, जिसमें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. पहले इस प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था. 

फ्री मिलता है जियो हॉटस्टार 

हम बात कर रहे हैं कि जियो के 949 रुपये के प्लान की. इस प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. 

कितने रुपये का है प्लान? 

इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB डेटा मिलता है. यानी आपको पूरी वैलिडिटी में 168GB डेटा मिलता है. 

84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 

इसके अलावा कंज्यूमर्स को डेली 100 SMS मिलते हैं. ये प्लान Unlimited 5G डेटा के साथ आता है. कंपनी एडिशनल बेनिफिट्स भी दे रही है. 

Unlimited 5G डेटा मिलेगा 

एडिशिनल बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें JioHotstar, JioTV और JioCloud का एक्सेस मिल रहा है.

एडिशनल बेनिफिट्स है 

बता दें कि JioHotstar के मोबाइल वर्जन का एक्सेस इस प्लान के साथ मिलेगा. आप तीन महीने तक इसका फायदा उठा सकते हैं.

तीन महीने का मिलेगा एक्सेस

JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इस कीमत में आपको तीन महीने के लिए प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है.

कितने में आता है प्लान? 

इस प्लान को आप बड़ी स्क्रीन पर एक्सेस नहीं कर सकते हैं. ये सिर्फ मोबाइल पर ही काम करेगा और इसमें आपक ऐड्स भी नजर आएंगे.

इस बात का रखें ध्यान