अब Paytm की तरह काम करेगा Jio Payment, RBI से मिला अप्रूवल 

30 Oct 2024

Credit: Getty Images

मुकेश अंबानी की कंपनी Jio को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. अब Jio Payment Solutions को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से अप्रूवल मिल गया है. 

Jio Payment को अप्रूवल

Credit:Reuters

Jio Payment Solutions, एक Jio Financial Services (JFS) की सबसिडरी कंपनी है. 

क्या है Jio पेमेंट?

Credit: Reuters

RBI से अप्रूवल मिलने के बाद Jio Payment अब ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर की तरह ऑपरेशन शुरू कर सकेगा. 

कर सकेगा ये काम

Credit: Reuters

Jio Payment अब मर्चेंट और कस्टमर को डिजिटल ट्राजैक्शन की सुविधा दे सकेगा. यह काफी कुछ Paytm की तरह सर्विस होगी.

Paytm जैसी सुविधा

Credit: getty images

Jio को यह मंजूरी ऐसे समय मिली है, जब दिग्गज फिनटेक फर्म  Paytm Bank को RBI की नियामक कार्रवाई का सामना करना पड़ा था.

Paytm बैंक पर एक्शन 

Credit: Reuters

Jio Payment के पास एक शानदार मौका है, जब वह मार्केट में अच्छा यूजरबेस तैयार कर सकती है. Jio पेमेंट का Jio Payments Bank मौजूद है. 

Jio के पास है  मौका 

Credit: getty images

Jio Payments Bank कई तरह की सर्विस उपलब्ध करा रहा है. इसमें बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण और एक फिजिकल डेबिट कार्ट के साथ डिजिटल सेविंग अकाउंट देता है . 

मिलती हैं ये सर्विस 

Credit: GettyImages

Paytm FASTag बाजार में मौजूद था, जिसका एक बड़ा यूजरबेस था. RBI के फैसले के बाद इसे बंद करना पड़ा और अब सवाल आता है कि क्या Paytm की तरह Jio भी अपना FASTag लाएगा. 

क्या देगा फास्टैग सर्विस 

FASTag, एक डिजिटल टोल कलेक्शन सिस्टम है. इसे कार, बस अन्य व्हीकल की विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है. इसके बाद यह ऑटोमैटिक टोल पेमेंट करता है. 

क्या होता है FASTag?

Credit: Reuters