By: Aajtak.in
Jio ने अपने सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़ा दी है. अब यूजर्स को इसके लिए 100 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
नए प्लान में यूजर्स को पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा डेटा जरूर मिलता है, लेकिन इसके लिए अच्छी खासी कीमत भी खर्च करनी होगी.
पहले जियो के पोस्टपेड प्लान्स की शुरुआत 199 रुपये से होती है, जो अब 299 रुपये का हो गया है.
299 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलेगा.
साथ ही यूजर्स Jio Unlimited 5G डेटा भी जियो वेलकम ऑफर के तहत अवील कर सकेंगे.
इसके अलावा यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा.
पहले कंपनी 199 रुपये के पोस्टपेड प्लान में 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS ऑफर करती थी.
डेटा के अलावा दोनों प्लान्स में कोई अंतर नहीं है. यूजर्स को इसके लिए अब 100 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
इसके अलावा 99 रुपये सिम एक्टिवेशन के वक्त देना होगा. हालांकि, जियो का प्लान Airtel और Vi से सस्ता है.