8 April 2025
Credit: AI Image
Jio के ढेरों रिचार्ज प्लान के बारे में सुना और यूज भी किया होगा. क्या आप Jio के 84 दिन वाले सबसे खास प्लान बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
यहां आपको Jio का 448 रुपये के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग समेत बहुत से बेनेफिट्स मिलते हैं.
Credit: AI Image
Jio के 448 रुपये में सिर्फ कॉलिंग और SMS का फायदा मिलता है. आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं.
Credit: AI Image
Jio के 448 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.
Credit: AI Image
Jio के 448 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1000 SMS का एक्सेस मिलेगा. इनकी मदद से कम्युनिकेशन किया जा सकता है.
Credit: AI Image
Jio के 448 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को दो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्र्री एक्सेस मिलेगा. इन ऐप्स के नाम Jio TV और JIo AI Cloud हैं,
Credit: AI Image
Jio का 448 रुपये का रिचार्ज प्लान आपको Jio पोर्टल और Myjio App के प्रीपेड कैटेगरी के अंदर वैल्यू सेगमेंट में होगी.
Credit: AI Image
TRAI ने कुछ समय पहले सभी कंपनियों को सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले रिचार्ज लाने को कहा था. इसके बाद कंपनी ने इस प्लान को लॉन्च किया था.
Credit: AI Image
यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो घर में रहते हैं और उनके घर में पहले से इंटरनेट डेटा के लिए वाईफाई राउटर आदि लगा है.
Credit: AI Image