27 Jan 2025
जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई सारे प्लान मिलते हैं. कंपनी कुछ खास प्लान भी ऑफर करती है, जिसमें बेहतरीन बेनिफिट्स मिलते हैं.
हम बात कर रहे हैं जियो के 899 रुपये के प्लान की. ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको डेटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.
जियो के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 20GB का एडिशनल डेटा फ्री मिलेगा.
यानी इस प्लान में आपको कुल 200GB डेटा मिलता है. साथ ही कंपनी Unlimited 5G डेटा भी ऑफर कर रही है. इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा.
जियो के इस रिचार्ज में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट भी मिलता है. आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
Jio 899 रुपये के प्लान में Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस भी ऑफर कर रहा है. ध्यान रहे कि आपको जियो सिनेमा प्रीमियम नहीं मिलेगा.
जियो सिनेमा प्रीमियम के लिए आपको 29 रुपये का मंथली रिचार्ज अलग से खरीदना होगा. इस प्लेटफॉर्म पर कई शो फ्री में उपलब्ध हैं.
Jio का ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो तीन महीने का रिचार्ज एक साथ करना चाहते हैं और उन्हें ज्यादा डेटा की भी जरूरत है.
अगर आपका डेटा खर्च कम है, तो डेली 1GB डेटा वाले प्लान्स ट्राई कर सकते हैं. कंपनी 249 रुपये और 209 रुपये में क्रमशः 28 दिन और 22 दिन के लिए रिचार्ज ऑफर करती है.