31 Jan 2025
जियो ने हाल में ही अपने वैल्यू प्लान्स को रिमूव कर दिया था. अब कंपनी ने यूजर्स के लिए इस सीरीज के एक प्लान को वापस जोड़ दिया है.
हम बात कर रहे हैं 189 रुपये के प्लान की. ये कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है, जिसे कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपने पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया था.
कंपनी ने TRAI की सख्ती के बाद जब कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स लॉन्च किए, तो वैल्यू प्लान्स को अपने पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया.
हालांकि, अब कंपनी ने वैल्यू प्लान के तहत 189 रुपये के रिचार्ज को जोड़ दिया है. ये प्लान 189 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसमें आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
कंपनी Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस ऑफर करती है. ध्यान रहे कि इस रिचार्ज प्लान में आपको जियो सिनेमा प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलता है.
ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो कॉलिंग और SMS के साथ कुछ डेटा भी चाहते हैं. क्योंकि कंपनी वॉयस और SMS प्लान में डेटा का ऑप्शन नहीं है.
कंपनी ने 448 रुपये और 1748 रुपये के दो वॉयस और SMS ऑनली प्लान्स लॉन्च किए हैं. दोनों प्लान्स क्रमशः 84 दिन और 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.
इनमें आपको डेटा की सुविधा नहीं मिलती है. यानी आप डेटा वाउचर की मदद से भी इन प्लान्स के डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.