Jio ने लॉन्च किया नया रिचार्ज, 601 रुपये में एक साल तक मिलेगा डेटा 

19 Nov 2024

जियो ने अपने पोर्टफोलियो में एक खास प्लान जोड़ा है. इस प्लान के तहत यूजर्स को एक साल तक डेटा मिलता रहेगा.

लॉन्च किया नया प्लान 

कंपनी ने हाल में ही 601 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. ये एक डेटा वाउचर है, जिसे सभी प्रीपेड यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कितने रुपये का है प्लान? 

चूंकि ये डेटा वाउचर है, तो साफ है कि इसमें आपको कॉलिंग, SMS और दूसरे बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. इसमें Unlimited 5G डेटा मिलेगा. 

नहीं मिलेंगे एडिशनल बेनिफिट्स

आप किसी भी प्लान के साथ इस रिचार्ज प्लान को जोड़ सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पास एक एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. 

होना चाहिए एक्टिव बेस प्लान 

ये डेटा वाउचर एक साल तक का Unlimited 5G डेटा ऑफर करेगा. हालांकि, ये डेटा 12 अलग-अलग वाउचर के रूप में मिलेंगे. 

एक साल तक मिलेगा डेटा 

सबसे पहले आपको 601 रुपये का डेटा वाउचर खरीदना होगा. आप इसे MyJio ऐप या वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

कहां से खरीद सकते हैं ये प्लान 

इसके बाद आपको 51 रुपये के 12 रिचार्ज मिलेंगे. इन सभी वाउचर में आपको Unlimited 5G डेटा के साथ मंथली 3GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. 

क्या-क्या मिलेगा? 

इन वाउचर्स को आप MyJio ऐप में My Vouchers सेक्शन से रिडीम कर सकते हैं. आप इस डेटा वाउचर को दूसरों को भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

ट्रांसफर कर सकेंगे वाउचर 

ध्यान रहे कि इस रिचार्ज प्लान का फायदा उन्हें ही मिलेगा, जिन्होंने डेली 1.5GB या फिर इससे ऊपर का प्लान खरीदा होगा.

इस बात का रखें ध्यान