बार-बार रिचार्ज से आजादी! Jio 999 में दे रहा ढेरों बेनिफिट्स, फ्री मिलेगा JioHotstar 

21 Mar 2025

Credit: AI Image

Jio के आपने कई रिचार्ज के बारे में सुना होगा, लेकिन आज आपको 98 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jio का खास रिचार्ज

Credit: AI Image

Jio का 999 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जो जियो पोर्टल पर लिस्टेड है. इस एक रिचार्ज में कई बेनेफिट्स मिलते हैं. आइए एक-एक करके जानते हैं. 

999 रुपये है कीमत 

Credit: AI Image

Jio के इस रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में टोटल 196GB डेटा मिलेगा.

डेली मिलेगा इतना डेटा

Credit: AI Image

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

Credit: AI Image

Jio के 999 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS का एक्सेस मिलेगा. 

इतने मिलेंगे SMS 

Credit: AI Image

Jio के 999 रुपये के रिचार्ज प्लान के अंदर यूजर्स को Jio TV और JioAI Cloud का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिल जाएगा. 

इन ऐप्स का भी एक्सेस

Credit: AI Image

Jio के 999 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ JioHotstar Mobile/TV का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. यह 22 मार्च से एक्टीवेट हो जाएगा.

फी Jiohotstar

Credit: AI Image

JioHotstar Mobile/TV का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलने की वजह से आप IPL मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे, जो 22 मार्च से शुरू हो रहा है.

IPL लवर्स को फायदा

Credit: AI Image

मोबाइल पर IPL मैच देखने को दौरान आप डेटा सेविंग भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको JioHotstar ऐप में जाकर वीडियो क्वालिटी डाउन करनी होगी. 

डेटा सेविंग 

Credit: AI Image