By: Aajtak.in
Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कुछ बेहद ही खास रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है.
अगर आप एक सस्ता रिचार्ज प्लान चाहते हैं, तो कंपनी के पोर्टफोलियो में 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए एक अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान आता है.
इस रिचार्ज प्लान की कीमत 91 रुपये है और इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें कंज्यूमर्स को डेटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
कंपनी पूरे प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा ऑफर करती है, जिसमें आपको डेली 100MB डेटा मिलेगा. 200MB डेटा एडिशनल दिया जा रहा है, जो पूरी वैलिडिटी के लिए होगा.
इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 50 SMS भी मिलेंगे. ये भी पूरी वैलिडिटी के लिए होंगे.
जियो रिचार्ज प्लान में कंपनी कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी ऑफर कर रही है. इसमें आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस दे रही है.
जियो का ये प्लान उन कंज्यूमर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो कम कीमत में 28 दिनों के लिए एक प्लान चाहते हैं. इसमें डेटा नाम मात्र का मिलेगा, लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट जरूर है.
ध्यान रहे कि जियो का ये प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. बल्कि कंपनी ने इसे खास JioPhone यूजर्स के लिए लॉन्च किया है.