Jio का एक रिचार्ज, मिलेंगे 12 OTT Apps, डेली 2GB डेटा और काफी कुछ

17 Oct 2024

Credit: Getty

Jio का आज आपको एक खास रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें यूजर्स को ढेरों बेनेफिट्स  मिलने जा रहे हैं. 

ये है Jio का खास रिचार्ज 

Credit: Getty 

Jio के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 12 OTT Apps, डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा.

मिलेंगे कई बेनेफिट्स 

Credit: Getty 

Jio के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 448 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को ढेरों बेनेफिट्स मिलेंगे. 

कितनी है कीमत?

Credit: Reuters

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Credit: Reuters

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. डेली लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. 

डेली मिलेगा इतना डेटा 

Credit: Reuters

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+ आदि का एक्सेस मिलता है. 

ये OTT Apps मिलेंगे 

Credit: Getty 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS का एक्सेस करने को मिलेगा. 

कितने मिलेंगे SMS? 

Credit: Getty 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी देखने को मिलेगी. OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी 28 दिन के लिए मिलेगा.

मिलेगी इतने दिन की वैलिडिटी

Credit: Reuters

ये प्लान उन लोगों के लिए यूजफुल है, जो मोबाइल पर ही OTT प्लेटफॉर्म पर आनंद लेना चाहते हैं. इस प्लान की जानकारी Jio पोर्टल से ली है. 

कई लोगों के लिए यूजफुल 

Credit: Reuters