08 Jun 2024
जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ खास प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही है.
Credit: AI Image
इस वक्त ICC T20 World Cup चल रहा है. इसका लाइव टेलीकास्ट OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर हो रहा है.
Credit: AI Image
जियो के कई प्लान्स के साथ इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है. कंपनी प्रीपेड प्लान्स के साथ सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है.
Credit: AI Image
प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 328 रुपये, 331 रुपये, 388 रुपये, 598 रुपये, 758 रुपये, 808 रुपये के साथ मिल रहा है.
Credit: AI Image
इसके अलावा 3179 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये के प्लान के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
Credit: AI Image
इन प्लान्स में कॉलिंग, डेटा और SMS का बेनिफिट भी मिलता है. इसके बाद यूजर्स को जियो टीवी और दूसरे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलता है.
Credit: AI Image
बता दें कि Jio के पोस्टपेड प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है. कंपनी Netflix का सब्सक्रिप्शन जरूर देती है.
Credit: AI Image
Jio AirFiber के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन जरूर मिलता है. कंपनी AirFiber यूजर्स को भी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स का ऑप्शन देती है.
Credit: AI Image
Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 599 रुपये, 888 रुपये, 899 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये के प्लान के साथ मिलता है.
Credit: AI Image