23 Jan 2025
Jio ने अपने रिचार्ज प्लान्स में एक बड़ा बदलाव किया है, कंपनी ने अपने तीन सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान को रिमूव कर दिया है. ये प्लान वैल्यू कैटेगरी में लिस्टेड थे.
वैलेडिटी के तहत देखें तो ये तीनों ही रिचार्ज प्लान अपनी कैटेगरी में सबसे सस्ते प्लान थे. 28 दिन का प्लान 189 रुपये, 84 दिन का प्लान 479 रुपये का और 336 दिन का प्लान 1899 रुपये का था.
वैल्यू कैटेगरी में मौजूद पुराने रिचार्ज के अंदर यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और एक महीने के लिए सिर्फ 2GB डेटा मिलता था, 84 दिन के प्लान में 6GB डेटा और सालभर के रिचार्ज में 24GB डेटा मिलता है.
वैल्यू कैटेगी में अब नए रिचार्ज प्लान देखने को मिलेंगे. हालांकि पहले वैल्यू कैटेगरी में तीन रिचार्ज प्लान थे और अब सिर्फ दो रिचार्ज ही शामिल हैं. इनमें डेटा नहीं मिलेगा.
Jio ने नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत 458 रुपये (84 दिन की वैलिडिटी) और 1958 रुपये (365 दिन की वैलिडिटी) है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Jio के इन दोनों ही रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD कॉलिंग मिलती है.
Jio के दोनों प्लान में SMS का भी फायदा मिलता है. 458 रुपये के प्लान में 1,000 SMS मिलेंगे और 1958 रुपये के प्लान में 3600 SMS मिलते हैं.
Airtel पहले ही यानी बुधवार को सिर्फ कॉलिंग वाले प्लान्स को लॉन्च कर चुका है. Airtel ने 499 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी दी है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS मिलते हैं.
TRAI की तरफ से बीते महीने दिसंबर में सभी टेलिकॉम कंपनियों के लिए एक सर्कुलर जारी किया था. इसमें कहा था कि कंज्यूमर्स के लिए कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स को लॉन्च करें.