27 jan 2025
Credit: AI Image
Jio ने रिपब्लिक डे के मौके पर एक खास रिचार्ज प्लान को पेश किया है. Jio पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस पर 100 परसेंट कैशबैक मिलेगा.
Credit: AI Image
Jio का 3,599 रुपये का एनुअल रिचार्ज प्लान है, इसमें पूरे एक साल की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलता है.
Credit: AI Image
Jio के रिचार्ज को कराने पर 100 परसेंट कैशबैक मिलेगा, जो गिफ्ट कूपन के रूप में आएगा. इस कैशबैक को कहां-कहां इस्तेमाल कर पाएंगे, उसकी जानकारी भी है.
Credit: Getty
Republic Day Offer के तहत शर्तों के साथ AJIO पर 1000 रुपये, Tira पर 1000 रुपये और EaseMyTrip पर 1500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. Swiggy पर भी 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
Credit: Getty
Jio के 3,599 रुपये के रिचार्ज के फायदे यह है कि 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, यानी यह रिचार्ज पूरे एक साल तक चलेगा.
Credit: Getty
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. इस प्लान में टोटल 912.5GB डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा.
Credit: Getty
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.
Credit: Getty
Jio के 3,599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स डेली 100SMS का एक्सेस कर सकेंगे.
Credit: Getty
Jio का ये खास ऑफर Republic Day Offer टैग के साथ मिल रहा है. इसमें Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है.
Credit: Getty