27 Dec 2024
जियो ने अपने दो प्लान्स में बदलाव किया है. दोनों ही डेटा वाउचर हैं, जो एडिशनल डेटा के लिए संभवतः यूजर्स की पहली पसंद होते हैं.
हम बात कर रहे हैं Jio के 19 रुपये और 29 रुपये के डेटा वाउचर की. इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को मौजूदा प्लान तक की वैलिडिटी के लिए डेटा मिलता था.
जहां 19 रुपये में कंपनी 1GB डेटा ऑफर करती है. वहीं 29 रुपये में कंपनी 2GB डेटा देती है. इनकी वैधता बेस प्लान की वैधता जितनी होती थी.
अगर आपका बेस प्लान 70 दिनों का है और आपने पहले दिन ही 19 रुपये का रिचार्ज किया है, तो आप 70 दिनों तक 1GB डेटा को यूज कर सकते हैं.
हालांकि, अब कंपनी ने इन प्लान्स की वैधता में ही बदलाव किया है. अब इन वाउचर्स के साथ आपको बेस प्लान वाली वैधता नहीं मिलेगी.
19 रुपये के डेटा वाउचर के साथ आपको 1 दिन की वैधता के लिए 1GB डेटा मिलेगा. यानी आप जिस दिन रिचार्ज करेंगे, उसी दिन के लिए आपको डेटा मिलेगा.
वहीं 29 रुपये के डेटा वाउचर की बात करें, तो इसमें कंज्यूमर्स को 2 दिनों की वैलिडिटी के लिए 2GB डेटा मिलेगा.
हाल में TRAI ने एक आदेश में टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और SMS के लिए अलग से रिचार्ज जारी करने के लिए कहा है.
जियो और एयरटेल ऐसे रिचार्ज प्लान का विरोध कर रहे थे. अब उन्हें इस तरह का प्लान जारी करना होगा, जिसकी कीमत कम होगी.