14 Mar 2025
जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन ऑफर करती है, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.
अगर आप कम बजट में ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं, तो कंपनी कुछ वैल्यू प्लान्स ऑफर करती है. ऐसे ही एक लॉन्ग टर्म प्लान की हम आज चर्चा करेंगे.
इस प्लान में आपको 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है. हम बात कर रहे हैं जियो के 1748 रुपये के प्लान की, जो 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इस प्लान में आपको कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं. जियो यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं.
इसके अलावा यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 3600 SMS मिलेंगे. रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी दे रही है.
इसके साथ आपको Jio TV और Jio Cloud का एक्सेस मिलेगा. इसमें आपको JioCinema का एक्सेस अब नहीं मिलता है.
कंपनी ने हाल में ही अपने सभी प्लान्स से जियो सिनेमा के बेनिफिट को रिमूव कर दिया है. इसकी वजह जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉस्टार का मर्जर है.
दोनों प्लेटफॉर्म को मर्ज करके अब JioHotstar कर दिया गया है. जियो के कुछ ही प्लान्स में अब इस प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है.
बता दें कि Jio का 1748 रुपये का प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो डेटा नहीं सिर्फ कॉलिंग और SMS चाहते हैं.