महंगे सामान को चोरी या गुम होने से बचाएगा Jio Tag Air, सेल शुरू, यहां जानें कीमत 

21 July 2024

Jio ने हाल ही में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम Jio Tag Air है. अब इसकी सेल Amazon India पर सेल शुरू हो चुकी है.

Jio TagAir की सेल शुरू 

इससे पहले भी कंपनी एक अन्य ट्रैकर को लॉन्च कर चुकी है. अब ये नया टैग किसी भी सामान को चोरी या गुम होने से बचाएगा.

चोरी और गुम होने से बचाएगा

Jio Tag Air को iOS और Android प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करेगा. ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. 

ऐसे करेगा काम

ये डिवाइस Apple Find My और Jio Things दोनों के साथ काम कर सकता है. इस डिवाइस की अब सेल शुरू हो चुकी है.

इनके साथ करेगा काम 

Jio Tag Air की कीमत 1,499 रुपये है. यह चार कलर वेरिएंट में आता है. यह रेड, ब्लू और ग्रे कलर में आता है.

कितनी है कीमत? 

Jio Tag Air को Jio Mart, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India आदि से खरीद सकते हैं. ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं. 

कहां से खरीदें? 

Jio Tag Air को मोबाइल आदि पर आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. इसके सिग्नल का सोर्स ब्लूटूथ है. दुनिया में कहीं भी होने पर इसकी लोकेशन मिल जाएगी.

फोन पर मिलेगी लोकेशन 

Apple Air Tag की तुलना में Jio Aig Tag काफी सस्ता है. Apple Air Tag की कीमत 3490 रुपये है. 

Apple Air Tag की कीमत 

इसे कीचैन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे वॉलेट या बैग आदि में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में अगर ये आइटम गुम या चोरी होते हैं, तो उनकी लोकेशन मिल जाएगी. 

कैसे करें यूज ?