5 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

खुशखबरी! Jio की 5G सर्विस इस शहर में लॉन्च, फ्री मिलेगा डेटा

Jio ने पिछले साल 5G सेवा को देश में पेश किया था. इसके बाद से कंपनी इसका लगातार विस्तार कर रही है. 

Reliance Jio 5G को अब कंपनी ने एक और शहर में लॉन्च किया है. 

Reliance Jio की 5G सर्विस को आप हरिद्वार में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इस शहर में 5G लॉन्च करने वाला Reliance Jio देश का पहला ऑपरेटर बन गया है. 

Jio 5G  की सर्विस अब देशभर के 226 शहरों में उपलब्ध करवा दिया गया है. 

इसके इस्तेमाल के लिए आपको कंपनी की ओर ऑफर मिलेगा. आप जियो वेलकम ऑफर का फायदा लेकर इसको यूज कर सकते हैं. 

कंपनी यूजर्स को इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड डेटा 1Gbps+ तक की स्पीड पर दे रही है. 

इसके लिए आपको कोई अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. 

हालांकि, इसके लिए यूजर के पास मिनिमम रिचार्ज प्लान होना जरूरी है.