Jio ने दिया झटका, इन प्लान्स के साथ नहीं यूज कर पाएंगे डेटा 

29 Jan 2025

जियो ने हाल में ही अपने पोर्टफोलियो में दो नए प्लान्स को जोड़ा है. कंपनी ने 448 रुपये और 1748 रुपये का रिचार्ज प्लान जोड़ा है. 

Jio ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं

ये दोनों ही प्लान्स सिर्फ कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के साथ आते हैं. अगर आप डेटा यूज करना चाहते हैं, तो आपको कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा. 

कॉलिंग और SMS मिलेंगे 

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इन रिचार्ज प्लान्स के साथ डेटा वाउचर काम नहीं करेगा. यानी अगर आप डेटा खरीदते भी हैं, तो डेटा यूज नहीं कर पाएंगे.

नहीं चलेगा डेटा 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कंपनी ने इसकी जानकारी दी है. एक ट्विट के जवाब में कंपनी ने बताया कि उनके पोर्टफोलियो में कई डेटा ऑनली पैक हैं.

X पर दिया जवाब 

इन प्लान्स में यूजर्स को सीमित समय के लिए डेटा मिलता है. अगर आप चाहें, तो इनमें से किसी भी प्लान से अपने कनेक्शन को रिचार्ज कर सकते हैं. 

कई डेटा वाउचर मिलते हैं 

इस बात का ध्यान रखें कि Data Add On पैक या डेटा बूस्टर का फायदा वॉयस ऑनली प्लान्स के साथ नहीं मिलेगा. कंपनी ने ट्विट के रिप्लाई में ये जानकारी दी है. 

इस बात का रखें ध्यान 

बता दें कि TRAI की सख्ती के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने वॉयस ऑनली प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. जियो ने भी 448 रुपये और 1748 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं. 

नए प्लान्स को किया है लॉन्च 

इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ SMS की सुविधा मिलती हैं. मगर इन प्लान्स के साथ आपको डेटा नहीं मिलेगा. ना ही आप डेटा पैक रिचार्ज कर पाएंगे. 

क्या-क्या मिलता है? 

448 रुपये में 84 दिन और 1748 रुपये में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. बता दें कि Airtel और Vi के प्लान के साथ आप डेटा पैक से रिचार्ज कर पाएंगे.

कितनी वैलिडिटी मिलेगी?