01 Feb 2025
TRAI के आदेश के बाद जियो ने हाल में ही नए प्लान्स को लॉन्च किया है. ये प्लान्स सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के साथ आते हैं.
इन प्लान्स में डेटा का सपोर्ट नहीं मिल रहा था. यूजर्स डेटा वाउचर के बाद भी इनके साथ डेटा इस्तेमाल नहीं कर पाते, लेकिन अब कंपनी ने इसमें बदलाव कर दिया है.
यूजर्स लगातार इन प्लान्स को लेकर शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद कंपनी ने इन रिचार्ज के साथ डेटा का सपोर्ट जोड़ दिया है.
यानी आप डेटा वाउचर का इस्तेमाल इन प्लान्स के साथ कर पाएंगे. आप कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद किसी भी डेटा प्लान को वॉयस प्लान्स के साथ यूज कर पाएंगे.
बता दें कि कंपनी ने 448 रुपये और 1748 रुपये के दो वॉयस और SMS प्लान्स को लॉन्च किया है. दोनों में प्लान में डेटा नहीं मिलता है.
448 रुपये में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलता है. वहीं 1748 रुपये में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
अब तक इन प्लान्स में डेटा का सपोर्ट नहीं मिल रहा था, लेकिन अब आप डेटा वाउचर के जरिए इन प्लान्स के साथ भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.
जियो ने कंज्यूमर्स की बात को सुनते हुए डेटा का सपोर्ट जोड़ दिया है. इसकी वजह से जरूरत पड़ने पर यूजर्स इन प्लान्स के साथ डेटा का भी इस्तेमाल कर पाएंगे.
Jio के 448 रुपये और 1748 रुपये के प्लान उन यूजर्स के लिए हैं, जिनका डेटा यूज नहीं है. ये प्लान कम बजट में लॉन्ग टर्म वैलिडिटी ऑफर करता है.