24 Feb 2025
Jio के कीपैड वाले फोन को सिर्फ 699 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह कीमत Amazon Indian पर लिस्टेड है.
JioBharat K1 Karbonn 4G के ब्लैक और ग्रे वेरिएंट Amazon India पर 699 रुपये में लिस्टेड है.
JioBharat K1 Karbonn 4G में 1.77-Inch डिस्प्ले मिलेगा. इसमें स्टैंडर्ड कीपैड मिलेगा. इसमें 720p रेजोल्युशन मिलेगा.
ब्लैक और रेड वेरिएंट को 939 रुपये में लिस्टेड है. इस हैंडसेट में 0.05GB RAM मिलेगी और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के लिए SD Card लगाना होगा.
JioBharat K1 Karbonn 4G के साथ सिर्फ सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा. इसमें Airtel, Vodafone Idea (Vi), और BSNL आदि की सिम सपोर्ट नहीं करेगी.
JioBharat K1 Karbonn हैंडसेट 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है. इसमें यूजर्स को सस्ते प्लान मिलेंगे.
JioBharat K1 Karbonn में यूजर्स को 1000mAh की बैटरी मिलेगी. यह सिंगल नेनो सिम सपोर्ट के साथ आता है.
JioBharat K1 Karbonn में कई ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा.इसमें JioPay भी शामिल है. इसके अलावा JioTV, JioSoundPay, JioSaavn का सपोर्ट मिलता है.
JioBharat Phone के अलग रिचार्ज प्लान्स हैं. यहां सबसे सस्ता 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 123 रुपये का है.
JioBharat के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें डेली 0.5 GB डेटा और पूरे प्लान में टोटल 14GB Data मिलेगा.