जियो के सस्ते लैपटॉप के बारे में सब कुछ
Reliance Jio के भारत में सस्ते रिचार्ज से लेकर की कई किफायती प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिसमें फोन से लेकर VR तक शामिल हैं. अब रिलायंस नया लैपटॉप भी लॉन्च करने जा रहा है.
जियोबुक सीरीज में एक नया लैपटॉप 31 जुलाई को लॉन्च हो सकता है. लॉन्च डेट मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है.
अपकमिंग जियोबुक की कीमत 20, 000 रुपये से कम हो सकती है. इसको अभी कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है.
जियोबुक लैपटॉप में 4G सपोर्ट देखने को मिल सकता है. कॉलिंग के लिए इसमें जियो सिम लगा सकेंगे.
JioBook लैपटॉप JioOS पर काम करेगा. इस ओएस को खासतौर से इस लैपटॉप के लिए तैयार किया है.
जियोबुक के मौजूदा लैपटॉप में Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. Amazon लिस्टिंग के मुताबिक, न्यू लैपटॉप में ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा.
अपकमिंग जियोबुक का डिजाइन मौजूदा जियोबुक लैपटॉप के जैसा हो सकता है, जिसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले और 2MP का कैमरा है.
जियोबुक लैपटॉप बिक्री के लिए Amazon और Reliance स्टोर (ऑनलाइन और ऑफलाइन) पर उपलब्ध होगा. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से ली है.
जियो का यह लैपटॉप बेसिक जरूरतों को पूरा करेगा. इसे ब्राउजिंग और ऑनलाइन क्लासेस आदि में इस्तेमाल किया जा सकेगा.