26 Oct 2024
Jio और Disney+ Hotstar के मर्जर का ऐलान हो चुका है. हालांकि, इन दोनों ऐप्स का मर्जर कैसे होगा, इस पर स्थिति साफ नहीं है.
कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन JioHotstar डोमेन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में जरूर आ गया है.
दिल्ली के रहने वाले एक ऐप डेवलपर इस डोमेन को साल 2023 में खरीद लिया था. उसे अंदाजा था कि दोनों कंपनियों का मर्जर भविष्य में होगा.
इस डोमेन के साथ ही उसने एक चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें डोमेन के बदले रिलायंस के अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए कहा था.
हालांकि, डेवलपर ने अब इस डोमेन को दुबई के रहने वाले जयनाम जीविका फाउंडेशन को बेच दिया है. ये डील कितने में हुई इसकी जानकारी नहीं है.
डेवलपर ने आखिरी जानकारी में बताया था कि उससे रिलायंस के किसी एक्जीक्यूटिव ने संपर्क किया था, लेकिन उसकी पढ़ाई को स्पॉन्सर करने के लिए वे तैयार नहीं थे.
वहीं जयनाम जीविका फाउंडेशन ने इस पेज पर अपने तमाम वीडियो और फोटोज को शेयर किया है. उन्होंने अपनी जानकारी भी दी है.
वेबसाइट पर बताया गया है कि उनका ये सफर 50 दिनों की भारत यात्रा के बाद शुरू हुआ. वे बच्चों से जुड़कर उन्हें सपने पूरा करने में मदद करना चाहते हैं.
Jio और Disney+ Hotstar का मर्जर इस साल के आखिरी तक पूरा होगा. कंपनी इन दोनों ऐप्स को एक में मर्ज करेगी या फिर अलग-अलग रखेगी इसकी जानकारी अभी नहीं है.