अब दुबई के जयनाम जीविका ने खरीदा 'JioHotstar', रिलायंस ने नहीं की डील

26 Oct 2024

Jio और Disney+ Hotstar के मर्जर का ऐलान हो चुका है. हालांकि, इन दोनों ऐप्स का मर्जर कैसे होगा, इस पर स्थिति साफ नहीं है. 

मर्जर का हुआ ऐलान 

कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन JioHotstar डोमेन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में जरूर आ गया है. 

चर्चा में JioHotstar 

दिल्ली के रहने वाले एक ऐप डेवलपर इस डोमेन को साल 2023 में खरीद लिया था. उसे अंदाजा था कि दोनों कंपनियों का मर्जर भविष्य में होगा. 

2023 में एक शख्स ने खरीदा था

इस डोमेन के साथ ही उसने एक चिट्ठी भी लिखी थी, जिसमें डोमेन के बदले रिलायंस के अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए कहा था.

लिखी थी एक चिट्ठी 

हालांकि, डेवलपर ने अब इस डोमेन को दुबई के रहने वाले जयनाम जीविका फाउंडेशन को बेच दिया है. ये डील कितने में हुई इसकी जानकारी नहीं है. 

दुबई के फाउंडेशन को बेचा डोमेन

डेवलपर ने आखिरी जानकारी में बताया था कि उससे रिलायंस के किसी एक्जीक्यूटिव ने संपर्क किया था, लेकिन उसकी पढ़ाई को स्पॉन्सर करने के लिए वे तैयार नहीं थे. 

रिलायंस ने किया था संपर्क 

वहीं जयनाम जीविका फाउंडेशन ने इस पेज पर अपने तमाम वीडियो और फोटोज को शेयर किया है. उन्होंने अपनी जानकारी भी दी है. 

अब किसके पास है डोमेन? 

वेबसाइट पर बताया गया है कि उनका ये सफर 50 दिनों की भारत यात्रा के बाद शुरू हुआ. वे बच्चों से जुड़कर उन्हें सपने पूरा करने में मदद करना चाहते हैं.

शेयर की है अपनी डिटेल्स 

Jio और Disney+ Hotstar का मर्जर इस साल के आखिरी तक पूरा होगा. कंपनी इन दोनों ऐप्स को एक में मर्ज करेगी या फिर अलग-अलग रखेगी इसकी जानकारी अभी नहीं है.

कैसे होगा मर्जर नहीं है साफ