इन यूजर्स को फ्री मिलेगा JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल्स 

15 Feb 2025

JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद JioHotstar को लॉन्च कर दिया है. इस प्लेटफॉर्म पर ही आपको दोनों प्लेटफॉर्म के कंटेंट मिलेंगे.

आ गया JioHotstar

यानी आपको JioHotstar पर ही Disney+ Hotstar और JioCinema के कंटेंट मिलेंगे. कंपनी ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार का नाम बदलकर जियो हॉटस्टार कर दिया है. 

कंपनी ने बदल दिया नाम 

कंपनी इसके लिए तीन तरह के प्लान्स मोबाइल, सुपर और प्रीमियम ऑफर कर रही है. यहां पर हम प्रीमियम प्लान की बात कर रहे हैं. 

तीन तरह के प्लान मिलते हैं 

JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दो ऑप्शन में आता है. आप इसे तीन महीने या फिर एक साल की वैलिडिटी के लिए खरीद सकते हैं. 

एक साल तक का प्लान मिलता है

इसका 499 रुपये का प्लान 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि 1499 रुपये के प्लान में आपको एक साल की वैलिडिटी मिलती है. 

कितनी है कीमत? 

हालांकि, कुछ यूजर्स को ये प्लान फ्री में मिल रहा है. इसके लिए उन्हें पैसे नहीं खर्च करने होंगे. अब सवाल आता है कि ये प्लान किन लोगों को फ्री मिल रहा है. 

फ्री मिलेगा प्लान 

कंपनी JioCinema यूजर्स को JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है. इसकी वजह है जियो सिनेमा यूजर्स को कंटेंट देखने के लिए जियो हॉटस्टार पर रिडायरेक्ट कर रहा है. 

किन यूजर्स को मिलेगा प्लान? 

जैसे ही आप जियो सिनेमा पर किसी कंटेंट को देखने के लिए प्ले करते हैं. आप JioHotstar पर रिडायरेक्ट हो जाते हैं.

JioHotstar पर दिखेगा कंटेंट 

कंपनी जियो सिनेमा यूजर्स को कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस दे रही है. ये एक्सेस यूजर्स के जियो सिनेमा प्लान की वैलिडिटी तक के लिए मिलेगा. 

कितने दिनों तक मिलेगी सर्विस?