14 Feb 2025
JioCinema और Disney+ Hotstar का आखिरकार मर्जर हो गया है. इन दोनों ऐप्स को मर्ज करके कंपनी ने JioHotstar को लॉन्च कर दिया है.
इस ऐप पर ही आपको दोनों ऐप्स के कंटेंट का एक्सेस मिलेगा. यानी आप JioCinema और Disney+ Hotstar को एक्सेस कर सकते हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर आपको IPL से लेकर Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros. Discovery HBO और Paramount के कंटेंट मिलेंगे.
JioHotstar के लेटेस्ट प्लान्स को भी लॉन्च किया गया है. साथ ही कंपनी लेटेस्ट प्लान्स के साथ डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.
कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये है, जिसमें तीन महीने का एक्सेस मिलेगा. हालांकि, इस प्लान को कंपनी फिलहाल 49 रुपये में ऑफर कर रही है.
वहीं इसका सालाना प्लान 499 रुपये का है. ये दोनों ही प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए हैं और इसमें आपको ऐड्स भी नजर आएंगे.
Super Plan की बात करें, तो 299 रुपये में तीन महीने और 899 रुपये में साल भर का प्लान मिलेगा. इस प्लान को आप दो डिवाइस पर एक्सेस कर पाएंगे.
इसके अलावा प्रीमियम प्लान की बात करें, तो इसमें आपको ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा, जिसे आप कई डिवाइस पर यूज कर पाएंगे.
ये प्लान 299 रुपये मंथली, 499 रुपये में तीन महीने और 1499 रुपये के सालाना कीमत पर आता है. 299 रुपये का प्लान सिर्फ वेब पर चलेगा.