14 Feb 2025
JioCinema और Disney+ Hotstar को मर्ज कर दिया गया है. इन दोनों ऐप्स के कंटेंट को आप सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर पाएंगे.
कंपनी जियो सिनेमा यूजर्स को JioHotstar पर रिडायरेक्ट कर रही है. यानी आप जियो सिनेमा वाले कंटेंट को JioHotstar पर देख सकते हैं.
इतना ही नहीं कंपनी ने Disney+ Hotstar का नाम बदलकर अब JioHotstar कर दिया है. ऐसे में कई लोगों का सवाल है कि उनके सब्सक्रिप्शन का क्या होगा.
अगर आपके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन है, तो वो पहले की तरह ही चलता रहेगा. वहीं JioCinema के मामले में केस अलग है.
जियो सिनेमा यूजर्स को उनके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक के लिए JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन कॉम्प्लिमेंट्री मिलेगा.
साथ ही कंपनी ने JioCinema सब्सक्रिप्शन के रिन्यूएशन पर भी रोक लगा दी है. आप 14 फरवरी से इसके सब्सक्रिप्शन को रिन्यू नहीं कर पाएंगे.
अगर आपने इन दोनों प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लिया है, तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन एक्सपायर होने तक आपको जियो हॉटस्टार की सर्विस मिलेगी.
इसके बाद आपका Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन शुरू होगा, जिसे आप JioHotstar पर एक्सेस कर पाएंगे.
आसान भाषा में कहें, तो पहले आपके एक ऐप का सब्सक्रिप्शन खत्म होगा और उसके बाद दूसरे ऐप यानी Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन शुरू होगा.