IND vs PAK मैच से पहले जियो का धमाका, लॉन्च किया खास प्लान

22 Feb 2025

जियो ने एक नया प्लान लॉन्च किया है. जियो का ये प्लान JioHotstar सब्सक्रिप्शन के लिए है, जिसमें डेटा भी मिलता है.

नया प्लान किया लॉन्च 

जियो ने इस प्लान को ऐसे टाइम पर लॉन्च किया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला होने वाला है.

खास मौके पर किया है लॉन्च 

रविवार यानी 23 फरवरी को दोनों टीम्स के बीच मुकाबला होगा. इस मैच से पहले जियो ने अपना नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें कई बेनिफिट्स मिलते हैं.

कम होगा मुकाबला 

कंपनी ने 195 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान 15GB डेटा के साथ आता है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

इसमें आपको सिर्फ डेटा बेनिफिट और 90 दिनों की वैलिडिटी के लिए JioHotstar का एक्सेस मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड मिलेगी. 

90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 

इस प्लान में आपको डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. ये प्लान सिर्फ डेटा और JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा 

बता दें कि JioHotstar पर ही आप चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देख सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म के तीन तरह से सब्सक्रिप्शन आते हैं, जिसमें सबसे सस्ता मोबाइल प्लान है. 

तीन तरह के प्लान आते हैं 

ये प्लान 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इस कीमत में आपको तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है. ये कीमत मोबाइल प्लान की है. 

सबसे सस्ते प्लान की कीमत 

वहीं एक साल का प्लान 499 रुपये में आता है. जबकि प्रीमियम प्लान 1499 रुपये और सुपर प्लान 899 रुपये में एक साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

एक साल के प्लान की कीमत