JioHotstar के लिए देने होंगे इतने रुपये, देखिए प्लान्स की पूरी लिस्ट 

18 Feb 2025

JioHotstar लॉन्च हो चुका है. इस प्लेटफॉर्म पर ही आपको Disney+ Hotstar और JioCinema के कंटेंट का एक्सेस मिलेगा. 

दोनों प्लेटफॉर्म का मिलेगा एक्सेस

यानी इस प्लेटफॉर्म पर ही आपको IPL से लेकर ICC टूर्नामेंट तक देखने को मिलेंगे. साथ ही आपको डिज्नी के साथ HBO Max के कंटेंट भी एक ही प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगे. 

एक ही सब्सक्रिप्शन में होगा काम

कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म के लिए तीन तरह के प्लान्स को लॉन्च किया है. आप मोबाइल, सुपर प्लान और प्रीमियम प्लान में किसी को भी चुन सकते हैं. 

तीन तरह के प्लान आते हैं 

मोबाइल प्लान सबसे सस्ता ऑप्शन है और ये सिर्फ फोन पर ही काम करेगा. 149 रुपये में आपको तीन महीने और 499 रुपये में आपको एक साल की वैलिडिटी मिलेगी.

सबसे सस्ता ऑप्शन 

सुपर प्लान्स की बात करें, तो ये बड़ी स्क्रीन के लिए सबसे सस्ता प्लान है. इसमें भी आपको दो तरह के प्लान मिलते हैं, जो तीन महीने और एक साल के लिए हैं. 

Super प्लान कर सकते हैं ट्राई 

299 रुपये में आपको तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जबकि 899 रुपये में आपको 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें आपको FHD कंटेंट मिलेंगे. 

कितने रुपये का है प्लान? 

तीसरा और आखिरी प्लान प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए है. इसमें आपको ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे. 

सबसे महंगा प्लान

299 रुपये में आपको एक महीने, 499 रुपये में तीन महीने और 1499 रुपये में आपको एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

इतने रुपये होंगे खर्च 

इस प्लान को आप चार डिवाइसेस पर एक साथ एक्सेस कर सकते हैं. इसे मोबाइल, वेब या टीवी किसी भी प्लेटफॉर्म पर एक्सेस किया जा सकता है.

कहां-कहां कर सकते हैं एक्सेस