JioStar होगा नया ठिकाना? जहां मिलेंगे Hotstar और JioCinema 

13 Nov 2024

रिलायंस जियो के Viacom 18 और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मर्जर इस हफ्ते पूरा हो जाएगा. मर्जर के पूरा होने से पहले एक नई वेबसाइट सामने आई है. 

इस हफ्ते होगा मर्जर 

माना जा रहा है कि ये नई वेबसाइट ही जियो सिनेमा और Disney+ Hostar के कंटेंट्स का ठिकाना होगी. हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. 

ये होगा नया ठिकाना 

JioStar.com नाम से ये वेबसाइट लाइव हो गई है, जिस पर Coming Soon लिखा हुआ है. माना जा रहा है कि मर्जर के बाद कंटेंट इस डोमेन पर उपलब्ध होंगे. 

लाइव हुई वेबसाइट 

इससे पहले JioHotstar डोमेन काफी चर्चा में था, जिसे एक शख्स ने इस मर्जर से पहले ही खरीद लिया था. बाद में उस डोमेन को दुबई से दो बच्चों ने खरीद लिया. 

पहले दूसरे नाम की थी चर्चा 

बीते हफ्ते Jio Hotstar डोमेन काफी चर्चा में रहा है. खैर अब ब्रांड एक नए डोमेन के साथ आया है, जहां हमें मर्जर के बाद कंटेंट देखने को मिल सकते हैं. 

नए डोमेन पर दिखेंगे कंटेंट 

कंपनी दोनों प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन को कैसे मर्ज करेगी, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि मर्जर पूरा होने के साथ ही जियो इसकी जानकारी भी देगा. 

मर्जर की ज्यादा जानकारी नहीं 

माना जा रहा है कि IPL और दूसरे लाइव स्पोर्ट्स इवेंट्स Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होंगे. ये भी हो सकता है कि जियो सिनेमा को हॉटस्टार ऐप में मर्ज किया जाए. 

हॉटस्टार का टेक ज्यादा मजबूत

हालांकि, मर्जर के बाद कंटेंट और सब्सक्रिप्शन को कैसे मैनेज किया जाएगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

कैसे मैनेज होगा सब्सक्रिप्शन? 

दोनों प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन में भी काफी अंतर है. जहां जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन 29 रुपये में आता है. वहीं Disney+ Hotstar के लिए 1500 रुपये तक खर्च करने होते हैं.

कीमत में है काफी अंतर