फोन चोरी से बचाएगा कांटों वाला ये कवर, इस कंपनी ने किया लॉन्च

19 Oct 2024

फोन चोरी की कितनी ही घटनाएं आपने देखी या सुनी होंगी. स्मार्टफोन चोरी या छिनने के मामले हर शहर में देखने को मिलते हैं. 

बहुत से लोगों के फोन होते हैं चोरी

Credit: Instagram

हालांकि, लंदन में इसकी संख्या कुछ ज्यादा ही है. theunsnatchable की मानें तो लंदन में हर 6 मिनट में एक फोन लूट लिया जाता है या चोरी होता है. 

हर 6 मिनट में एक चोरी 

Credit: Instagram

लंदन के लोगों को इस मामले में जागरूक करने के लिए JOAN London ने एक नया प्रोडक्ट पेश किया है. कंपनी ने एंटी थेफ्ट फोन कवर अनवील किया है. 

कंपनी ने उठाया खास कदम 

Credit: Instagram

कंपनी का कहना है कि इस फोन कवर के साथ वो सेंट्रल लंदन के लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि कैसे हर 6 मिनट में यहां एक फोन चोरी होता है. 

लोगों को कर रहे जागरूक 

Credit: Instagram

JOAN London ने एंटी-थेफ्ट फोन केस की बड़ी रेंज पेश की है. इसमें कंपनी का हीरो प्रोडक्ट ओरिजनल स्पाइक कवर है. 

कवर में लगे हैं कांटे 

Credit: Instagram

इस कवर में बहुत से कांटे निकले हुए हैं, जिसकी वजह से इसे झपट कर चोरी नहीं किया जा सकता है. कंपनी ने कई तरह के कवर पेश किए हैं. 

नहीं छीन पाएगा कोई 

Credit: Instagram

कांटे वाले कवर के अलावा Electric eel कवर, फ्लॉन्ट योर गॉन्टलेट और कई दूसरे ऑप्शन मिलते हैं.

कई दूसरे ऑप्शन भी किए पेश 

Credit: Instagram

कंपनी का कहना है कि इन कवर की वजह से चोर आपका फोन चोरी नहीं कर पाएगा. इन कवर्स को आप theunsnatchable की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

यहां कर सकते हैं चेक 

Credit: Instagram

इस मामले में कंपनी का कहना है कि लंदन में हर 6 मिनट में एक शख्स इस महामारी का शिकार होता है. हम क्रिएटिव तरीके से लोगों तक ये मुद्दा पहुंचाना चाहते थे. 

क्या है कंपनी का कहना? 

Credit: Instagram