12 Mar 2025
जूनियर NTR की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है, हाल ही वह एक खास वॉच के साथ नजर आए हैं, जिसकी कीमत 6.7 करोड़ रुपये है.
पैपराजी पेज ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जूनियर NTR बड़े ही सिंपल से आउटफिट में नजर आए हैं.
पोस्ट में बताया कि जूनियर NTR की कलाई में नजर आने वॉच असल में एक अल्ट्रा लग्जरी वॉच है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है.
जूनियर NTR की कलाई में नजर आने वाली वॉच का नाम पैपराजी ने Richard Mille RM 40-01 Tourbillon McLaren Speedtail बताया है.
Richard Mille RM 40-01 Tourbillon McLaren Speedtail को लेकर जब हमने इंटरनेट पर सर्च किया है, तो chrono24 पोर्टल पर इस वॉच की कीमत 6,71,23,895 रुपये है.
Richard Mille पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह लिमिटेड एडिशन वॉच है, जिसके सिर्फ 106 पीस दुनियाभर में मौजूद हैं.
Richard Mille RM 40-01 Tourbillon McLaren Speedtail में बहुत ही खास एयरोडाइनैमिकली शेप दिया गया है.
इस वॉच का डिजाइन असल मे एक Speedtail कार से इंस्पायर्ड है, जो स्ट्रीमलाइन हाइपरकार है. यह एक तीन सीट वाली कार थी और McLaren's Utimate लाइनअप की तीसरी कार थी.
Richard Mille RM 40-01 Tourbillon McLaren Speedtail एडिशन वॉच के बेजेल को टाइटेनियम से तैयार किया है. इसके कुछ पार्ट्स को कार्बन TPT से बनाया है.