26 Jan 2025
Credit: AI Image
साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां एक शख्स को इनवेस्टमेंट चस्का भारी पड़ा. इस स्कैम में दो लोगों के बैंक खाते खाली हो गए.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में रहने वाले एक शख्स को 24 लाख रुपये का चूना लगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: AI Image
विक्टिम शख्स को एक दिन अनजान WhatsApp Group में शामिल कर लिया, इसका नाम Aarayaa HSS था. इस ग्रुप में शेयर मार्केट को लेकर टिप्स और सजेशन आदि दिए जाते थे.
Credit: AI Image
विक्टिम ने ग्रुप में देखा कि पहले शेयर मार्केट को लेकर सजेशन आता और फिर कई लोग मैसेज करते कि वह सजेशन के आधार पर कई लाखों रुपये का प्रोफिट बना चुके हैं.
Credit: AI Image
ऐसे ही लालच में आकर विक्टिम ने तय किया कि वह भी रुपये इनवेस्ट करेगा. इसके बाद उसने ग्रुप एडमिन से बातचीत की.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को अलग-अलग बैंक अकाउंट की डिटेल्स दी और रुपये भेजने को कहा. इसके बाद विक्टिम ने अपने बैंक खाते और अपनी मां के बैंक खाते से रुपये भेज दिए.
Credit: AI Image
विक्टिम ने 6 जनवरी तक करीब 24 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद विक्टिम को लंबा इंतजार करने के बाद प्रोफिट और रिटर्न नहीं मिला. फिर उसे साइबर ठगी का पता चला.
Credit: AI Image
साइबर ठगी का पता चलते ही विक्टिम ने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर पूरी जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Credit: AI Image
साइबर ठगों से बचाव के लिए जरूरी है कि आप अनजान नंबर से आने वाले किस मैसेज या ऑफर आदि के चक्कर में ना आएं. ये साइबर ठग हो सकते हैं.
Credit: AI Image