26 Feb 2025
फोन चोरी होने या गुम होने की कई घटनाएं आए दिन सामने आती हैं. ऐसे में फोन अब ट्रैकिंग की सुविधा के साथ आते हैं.
यानी आप अपने फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन की एक सेटिंग को ऑन करना होगा.
हम बात कर रहे हैं Find My Device फीचर की. इस फीचर की मदद से आप अपने गुम हुए या खोए हुए फोन को ट्रैक कर सकते हैं.
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो आपको फोन की सेटिंग में जाकर Find My Device सेटिंग को ऑन करना होगा. ये सेटिंग आपको सिक्योरिटी विकल्प में मिलेगी.
इस सेटिंग के ऑन होने पर अगर आपका फोन खोता या चोरी होता है, तो आप android.com/find पर जाकर अपने फोन की लोकेशन को ट्रैक कर पाएंगे.
खोए फोन को खोजने के लिए आपको इस पेज पर जाकर लिंक गूगल अकाउंट से साइन-इन करना होगा. यहां तमाम डिवाइसेस की लिस्ट आएगी, जिसमें ये अकाउंट एक्टिव होगा.
आप मैप पर अपने उस फोन को खोज सकते हैं, जो मिल नहीं रहा है. इससे आपको अनुमानित लोकेशन के साथ ही साउंड प्ले, लॉक डिवाइस या इरेज डेटा का विकल्प भी मिलता है.
इसके साथ ही आपको फोन स्विच ऑफ करने के लिए पासवर्ड वाले फीचर को भी ऑन करना होगा. इससे बिना पासवर्ड के आपका फोन ऑफ नहीं होगा.
ऐसा करने से अगर किसी के हाथ आपका फोन लग भी जाता है, तो वो उसे ऑफ नहीं कर पाएगा. जिसकी वजह से आपको स्मार्टफोन खोजने के लिए ज्यादा वक्त मिल जाएगा.